जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह बने चीफ जस्टिस : उड़िसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने पटना हाईकोर्ट के जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह, अधिसूचना जारी

Edited By:  |
Reported By:
Justice Chakradhari Sharan Singh of Patna High Court becomes Chief Justice of Orissa High Court, notification issued Justice Chakradhari Sharan Singh of Patna High Court becomes Chief Justice of Orissa High Court, notification issued

Desk: पटना हाईकोर्ट के वरीयतम जज जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर उड़ीसा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। उन्हें पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में 2012 में नियुक्त किया गया।2016 में उन्हें स्थाई जज बनाया गया ।


पटना हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट के जज बनाये जाने के बाद उन्होंने पटना हाईकोर्ट कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में भी कार्य किया।


इनका जन्म 20 जनवरी,1963 को हुआ है। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री ली।उन्होंने 1990 में एडवोकेट के रूप में पटना हाईकोर्ट में एनरोल कराया।उसके बाद उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किया।