जोहार टॉक्स कार्यक्रम : कशिश न्यूज का भव्य आयोजन, राजधानी रांची स्थित होटल बीएनआर में शाम 5 बजे से
रांची : कशिश न्यूज की ओर से आज राजधानी रांची में जोहार टॉक्स का आयोजन होगा. शाम 5 बजे से होटल बीएनआर में झारखंड की तरक्की पर मंथन होगा. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम जोहार टॉक्स में भाग लेंगे.
राज्य के कई उद्यमी और शिक्षाविद भी कार्यक्रम में बात रखेंगे. आपके स्वास्थ्य को लेकर भी जोहार टॉक्स में बात होगी. युवाओं को लेकर विशेष चर्चा होगी. 22 सालों में झारखंड कहां पहुंचा इसकी भी चर्चा होगी. कांग्रेस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों से 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी के बारे में जानेंगे.
जोहार टॉक्स का उद्येश्य
झारखंड के विकास की चर्चा और परिचर्चा एवं झारखंड को कैसे अग्रणी राज्य का स्थान प्राप्त हो उस पर राजनीतिक दलों के साथ साथ, शिक्षा, स्वास्थ्य और आम आवाम से जुड़े हुए लोगों के साथ विचार विमर्श की जायेगी.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से होगी. उसके बाद पंडित निर्भय झा के द्वारा स्वस्ति वाचन होगी.
जोहार टॉक्स कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम शामिल होंगे. वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आजसू नेता लंबोदर महतो, माले विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. युवा नेता सूर्या सिंह सोनल, गोविंद खनाल ,प्रोग्राम मैनेजर ,कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ओंकारनाथ, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति तपन कुमार शांडिल्य मौजूद होंगे. गोपाल नारायण सिंह विश्व विद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
कार्यक्रम में एचईसी पारस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नीलेश , ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉ.एसएन यादव शिरकत करेंगे. फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ,महिला उद्यमी ज्योति कुमारी मौजूद रहेंगी. झारखंड खादी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रखाल चंद्र बेसरा , मिल्क फेडरेशन ऑफ झारखंड के एमडी सुधीर कुमार सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.