BIG BREAKING : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नौकरी की बहार, 10 हजार अमीन की जल्द होगी बहाली

Edited By:  |
Reported By:
 Job opening in Revenue and Land Reforms Department  Job opening in Revenue and Land Reforms Department

KISHANGANJ :बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बहाली को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि बिहार में 10 हजार अमीन की जल्द बहाली होगी।

किशनगंज में उन्होंने बताया कि कई सालों से अमीन की संख्या में कमी आने के कारण पूरे बिहार में जमीन से जुड़े मामले फंसे हुए हैं। यह एक बड़ी समस्या है, जिसे दूर करने के लिए इसी माह के अंत तक 10 हजार अमीन की बहाली करने की तैयारी है।

बिहार के राजस्व मंत्री ने बताया कि राजस्व विभाग को पूरी तरह से डिजिटल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। अगले तीन महीने में लोगों को जमीन से जुड़े किसी कार्य के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सारे कार्य घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

वहीं, उन्होंने अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मंत्रालय ईमानदारी के साथ कार्य करे, इसकी मैंने शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालयों में काफी भ्रष्टाचार है लिहाजा हमने फैसला लिया है कि दो साल से अधिक कोई राजस्व कर्मचारी अगर नगर निकाय या अन्य स्थानों पर जमे हुए है तो उसे पंचायत में भेज देना है।