JMM ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना : राज्यपाल को लिखे पत्र पर कहा, बहुमत वाली सरकार को नहीं किया जा सकता बर्खास्त

Edited By:  |
Reported By:
jmm ne babulal marandi per sadha nishana jmm ne babulal marandi per sadha nishana

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बाबूलाल के द्वारा हेमंत सरकार को अपदस्थ कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर राज्यपाल को लिखे पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने एस आर बोम्बई और केशवानंद भारती मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि बहुमत वाली सरकार को बर्खास्त नहीं किया जा सकता.



सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी शायद यह भूल रहे कि झारखंड सरकार एसओपी से चलती है. नियम कायदा कानून से चलती है. वहीं एनसीपी विधायक कमलेश सिंह के द्वारा हुसैनाबाद को जिला का दर्जा दिए जाने की मांग नहीं पूरा होने पर सरकार से समर्थन वापस लेने की चेतावनी पर कहा कि तीन दिन पहले जो शख्स अपने को एनडीए का हिस्सा बता रहा था वो शख्स आज अपने को इंडिया गठबंधन से अलग होने की चेतावनी दे रहा है. अपने प्रेस वार्ता में सुप्रियो भट्टाचार्य में विपक्षी दलों पर जमकर भड़ास निकाले और कहा कि हाल के दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखकर भाजपा इस तरीके से कर रही है.