जिले के विकास के लिए डीसी गंभीर : सावन की दूसरी सोमवारी पर उपायुक्त सुशांत गौरव ने बाबा टांगीनाथ मंदिर में जाकर की पूजा अर्चना
गुमला: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में आज डीसी ने पूजा अर्चना की और जिले के विकास के लिए बाबा भोलेनाथ से कामना की. यहां के लोग कहते हैं कि बाबा टांगीनाथ से मांगी हर इच्छा पूरी होती है. यही वजह है कि सावन में यहां भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है.
जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर इस धार्मिक स्थल का महत्व कुछ और ही है. लोगों की आस्था और आवागमन में हो रही परेशानियों के मद्देनजर प्रशासन ने इस धार्मिक स्थल के विकास में लाखों रुपये खर्च कर उसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया है. लेकिन आज भी वहां तक पहुंचने के लिए जो सड़क है उसकी हालत खस्ता है.
गुमला के डीसी सुशांत गौरव भी बाबा के दरबार पहुंचे थे कि यहां श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए सड़कों की हालत जल्द ठीक हो. उन्होंने बाबा की पूजा के बाद मीडिया से कहा कि उन्हें पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट के जज के टांगीनाथ दौरे के दौरान शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी. इसके बाद डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.