जिला स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं : डीसी ने विकास मेला का उद्घाटन करते हुए कहा, विकट परिस्थिति से निकल कर लातेहार अब विकास के पथ पर अग्रसर
लातेहार : आज लातेहार जिला का स्थापना दिवस है. लातेहार आज ही के दिन4अप्रैल2001को पलामू जिला से अलग हुआ था. आज लातेहार पूरे22वर्ष का हो गया. स्थापना दिवस पर उत्सव का अहले सुबह सद्भावना मार्च सह प्रभात फेरी के साथ शुरु हुआ. कारगिल पार्क में वीर शहीद योद्धा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद विकास मेला का उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया और परिसंपत्तियों का भी वितरण किया.
जिला स्थापना दिवस के मौके पर उपायुक्त भोर सिंह यादव ने जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. डीसी ने कहा कि विकट परिस्थिति से निकल कर लातेहार अब विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अंतिम पायदान पर खड़ी जनता तक सरकार की योजना पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं एसपी अंजनी अंजन ने जिलेवासियों को बधाई और शुभकामना प्रदान किया और कहा कि20वर्षों तक लातेहार उग्रवाद प्रभावित रहा. जिससे उबारने के लिए पुलिस के जवानों ने अपनी कुर्बानी दी. नतीजतन आज लातेहार नक्सलवाद से उबरा और विकास की नई गाथा लिखने की राह पर अग्रसर है.
बताते चलें कि लातेहार दिनांक 4 अप्रैल 2001 को पलामू जिला से अलग हुआ था. इस दौरान लातेहार का अधिकांश इलाका नक्सलियों का गढ़ रहा.