झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र का पहला दिन : सदन की कार्यवाही शुरु, 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट होगा पेश
रांची : झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र आज से शुरु हो गया. 22 अगस्त से 28 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में मौजूद हैं.
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र 2 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक आहूत था. लेकिन 4 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन हो जाने के कारण सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन स्थगित की गई थी. आज से 28 अगस्त तक के लिए सदन की कार्यवाही पुनः आहुत की गई है. अनुपूरक बजट का उपस्थापन होगा. पुनः शोक प्रस्ताव होगा. सदन में 4 हजार 296 करोड़ 62 लाख काअनुपूरकबजटपेश होगा. 26 अगस्त को दो घंटा राज्य के किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी.
सदन में उपस्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा मानसूत्र सत्र के दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन,शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन,पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक सहित अन्य गणमान्य का हमारे बीच से चले जाना दुखद है.
शिबू सोरेन का निधन एक युग का अंत है.
गुरु जी को बिना समझना झारखंड का विकाससंभवनहींहै.
सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चलते मानसून सत्र में कई योद्धाओं को हमने खोया.
जिसमें दिशोम गुरु शिबू सोरेन शामिल हैं.
दिशोम गुरु ने समाज के लिए कई आंदोलन चलाए .
जनजातीय और गैर जनजातियों के बीच विवाद हल करने के लिए व्यवस्था बनाई.
मानसून के पूरक सत्र में शोक प्रस्ताव पढ़ने के दौरान सीएमहेमंतसोरेन भावुक हुए.
सदन में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शोक प्रस्ताव में कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन एक बड़ेसमाजसाधकथे.
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सदन में गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्नदेनेकीमांगकी.दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष को आगे ले जाना चाहिए जिसमें से शराबनिषेधमुख्यथा.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--