Bihar News : पीएम नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में सिमरिया औटा सिक्स लेन पुल का किया उद्घाटन

Edited By:  |
bihar news bihar news

बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे के क्रम में बेगूसराय के सिमरिया औटा सिक्स लेन पुल का उद्घाटन फीता काट कर किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा , केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राज्यपाल मौजूद रहे और सभी लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पुल का उद्घाटन किया.

1871 करोड़ की लागत से एशिया का सबसे बड़ा एक्स्ट्रा डोजेज केवल सिक्स लेन पुल बनाया गया है जो उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने का काम किया है. इस पुल के उद्घाटन होने से जहां आवागमन में सुगमता होगी, वहीं व्यापारिक दृष्टिकोण से पुल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आजादी के बाद 1957 में सिमरिया में राजेंद्र पुल बना था जो जर्जर हो गया था. उस पर भारी वाहनों का परिचालन बंद था जिसके बाद 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुल का शिलान्यास किया था जो 2025 में बन कर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन किया गया.

पुल के उद्घाटन होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. लोगों ने कहा कि आवागमन में सुगमता के साथ साथ व्यापार में काफी लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनटीपीसी के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे जहां से रोड शो करते हुए सिमरिया सिक्स लेन पुल पहुंचे और फिर पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों का रोड शो करते हुए अभिवादन आते और जाते समय करते रहे.