झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र : सदन में शोक प्रकाश के बाद कार्यवाही 4 अगस्त 11 बजे तक के लिए स्थगित
रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त 2025 यानि शुक्रवार से शुरु हो गया. सत्र के पहले दिन आज सदन में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही 4 अगस्त 2025, सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस सत्र के दौरान सदन में 4 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. वहीं विधायकों के लिए डिजिटल पहचान पत्र बनाने की भी घोषणा की गई है.
मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही शुरु की. राज्यपाल से स्वीकृति प्राप्त विधेयक को सदन के पटल पर रखा गया. वहीं सदन में शोक प्रकाश पढ़ा गया. सदन में पहलगाम आतंकी घटना और विमान हादसे की घटना पर शोक प्रस्ताव पढ़ा गया. सदन में सीएम हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी एवं कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव समेत तमाम विधायकों ने सदन में शोक प्रकाश पढ़े. इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--