झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र : सदन के दूसरे दिन विपक्ष का जोरदार हंगामा, कार्यवाही 12.30 तक के लिए स्थगित

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand vidhansabha ka maansun satra jharkhand vidhansabha ka maansun satra

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु हो गई है. सदन में विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन किया. आदिवासी मूलवासी की घटती जनसंख्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती आबादी को लेकर भाजपा के विधायकों ने बेल में आकर प्रदर्शन किया है. सदन की कार्यवाही12:30तक के लिए स्थगित हो गया है.

सदन की कार्यवाही शुरु होते ही भाजपा विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. विपक्षी सदस्यों ने बांग्लादेशी घुसपैठी को संरक्षण देना बंद करो के नारे लगाये. भाजपा के विधायक बेल में आकर प्रदर्शन किया. भाजपा सदस्यों ने आदिवासी मूलवासी की घटती जंनसंख्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती आबादी को लेकर प्रदर्शन किया.

वहीं विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने कम समय का सदुपयोग करने का आग्रह किया. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अल्प सूचित प्रश्नों के माध्यम से फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग सदन में रखी. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही12:30तक के लिए स्थगित कर दिया है.

बता दें कि सदन में सोमवार को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. प्रथम अनुपूरक बजट 3 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इसमें केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजना के लिए प्रावधान किया गया है.