JHARKHAND POLITICS : सदन से निलंबित भाजपा विधायकों ने सीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सदन के अंदर पिछले5वर्ष के वादों पर जवाब मांगने की मांग को लेकर सदन के अंदर धरना पर बैठने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के18विधायकों को2अगस्त2024अपराह्न2:00बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया था. वहीं शुक्रवार को सभी निलंबित विधायक झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री चेंबर के समक्ष पहुंच कर वहां नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे सभी18निलंबित विधायकों ने मुख्यमंत्री से पारा शिक्षक,मनरेगा कर्मी,आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका,रसोईया,कृषि मित्र,एएनएम,होमगार्ड,पोषण सखी,जलसहिया,कंप्यूटर ऑपरेटर,डाटा ऑपरेटर,पारामेडिकल,नगर पालिका सफाई कर्मचारी केसभी अनुबंधकर्मी के स्थायीकरण,प्रतिवर्ष5लाख नौकरी,बेरोजगारी भत्ता,स्थानीय नीति,नियोजन नीति,जेपीएससी घोटाला,जेएसएससी घोटाला आदि पर जवाब मांगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री चेंबर के आसपास सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. किसी भी व्यक्ति या पत्रकार को उस ओर नहीं जाने दिया जा रहा है.
निलंबित विधायकों में पुष्पा देवी (छतरपुर),नीरा यादव (कोडरमा),अपर्णा सेनगुप्ता(निरसा),सी पी सिंह (रांची),भानु प्रताप शाही (भवनाथपुर),रणधीर सिंह (सारठ),आलोक चौरसिया(डाल्टेनगंज),किशुन दास (सिमरिया),कुशवाहा शशिभूषण मेहता(पांकी),समरी लाल (कांके),अनंत ओझा (राजमहल),राज सिन्हा(धनबाद),नारायण दास (देवघर),केदार हाजरा (जमुआ),कोचे मुंडा(तोरपा),अमित मंडल(गोड्डा),/बिरंची नारायण(बोकारो),नवीन जयसवाल(हटिया) शामिल हैं.