JHARKHAND POLITICS : बोकारो में राजेश ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर लगाया आपराधि छवि का प्रत्याशी होने का आरोप

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand politics jharkhand politics

बोकारो: लोकसभा चुनाव के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर अपने दौरे के दौरान अपने गृह जिला बोकारो पहुंचे. बोकारो पहुंचने पर उन्होंने चास में पत्रकारों से बात करते हुए धनबाद के भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर आपराधिक छवि का प्रत्याशी होने का आरोप लगाया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेताओं में आज जमीर जिंदा है. यही कारण है कि दीनदयाल उपाध्याय के बातों को ध्यान में रखते हुए बड़े नेताओं ने ढुल्लू महतो के चुनाव प्रचार से अपने आप को किनारा कर रखा है. यही कारण है कि बड़े नेताओं का दौरा लगातार धनबाद लोकसभा क्षेत्र में रद्द हो रहा है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं को यह लग रहा है कि पार्टी ने भले ही ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया है लेकिन उसकी छवि आपराधिक प्रवृत्ति की है. ऐसे में सभी लोग चुनाव से अपने आप को अलग कर रखे हैं. राजेश ठाकुर ने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व पर हमला किया और कहा कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है. यही कारण है कि अब देश के प्रधानमंत्री को झारखंड में बार बार दौरा करना पड़ रहा है और रात में रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह देखने को मिलेगा कि देश के केंद्रीय मंत्री छोटी-छोटी नुक्कड़ सभा करने के लिए विवश हो जाएंगे. क्योंकि यह नेतृत्व की सफलता का सबसे बड़ा कारण होगा. प्रदेश के लोगों को भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से कोई उम्मीद नहीं है.