BIHAR ELECTION 2025 : झारखंड के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कसबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इरफान आलम के पक्ष में किया चुनाव प्रचार

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

कसबा : झारखंड की कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बिहार विधानसभा चुनाव में ताकत झोंक रही हैं . उन्होंने कसबा सीट से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इरफान आलम के पक्ष में गुरुवार को गांव - गांव जा कर लोगों से वोट मांगा.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कसबा विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर संथाली टोला,जलालगढ़ मिश्री नगर,बरेटा संथाल टोला,मिर्जाबाड़ी उरांव टोला,गेरुआ आदिवासी टोला सहित अन्य गांव में चुनाव प्रचार किया. इस मौके पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस बार बिहार के चुनाव पर देश भर की नजर टिकी है. बिहार विधानसभा चुनाव में एक तरफ महात्मा गांधी के भक्तों का गठबंधन है,तो दूसरी तरफ गोडसे को पूजने वाले दलों का गठबंधन है. बिहार की जनता को ये तय करना है कि वो किसे चुनेंगे. उन्होंने कहा किNDAगठबंधन का उद्वेश्य समाज को जाति -धर्म - भाषा में बांट कर सत्ता पर काबिज रहना है . वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन समाज के हर वर्ग को एकजुट कर, आपसी भाईचारगी के साथ राज्य का विकास करने पर विश्वास रखती है .

मंत्री ने कहा कि बिहार में आदिवासी - दलित - पिछड़ा समाज को सरकार ने उसके हाल पर छोड़ दिया है. सरकार की योजनाओं से ये समाज कोसों दूर हैं . इनका सुध लेने वाला कोई नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आज फिर एक बार NDA झूठ - फरेब और विकास का सपना दिखा कर लोगों को ठगने की राजनीति करने में जुट गई है. देश के गृह मंत्री अमित शाह का उद्योग नहीं लगने के पीछे का तर्क हास्यास्पद है. वो कहते हैं बिहार के लोग उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं देते हैं. अगर ऐसा है तो NHAI का निर्माण किसकी जमीन पर बन रहा है. दरअसल इनके पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के सवाल पर कोई जवाब नहीं है. पर बिहार के युवा इस बार NDA को वोट की चोट से जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार किसानों को दो लाख तक का ऋण माफी , 200 यूनिट फ्री बिजली , महिलाओं को 2500 रुपए सम्मान राशि , लड़कियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दे रही है . बिहार में भी गठबंधन सरकार बनने पर इन योजनाओं का लाभ मिल सकता है.