JHARKHAND POLITICS : निर्दलीय प्रत्याशी उषा सिंह ने गिरिडीह लोकसभा सीट से किया नॉमिनेशन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand politics jharkhand politics

बोकारो : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से डॉ. उषा सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है. बोकारो उपायुक्त कार्यालय सभागार में निर्वाची पदाधिकारी विजया याधव के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरा.

फुसरो की रहने वाली डॉ. उषा सिंह पेशे से महिला चिकित्सक हैं. डॉ. उषा सिंह भाजपा की नेत्री थी. गिरिडीह लोकसभा सीट आजसू पार्टी के खाते में चले जाने के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गिरिडीह से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की.

मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर उषा सिंह ने कहा कि वह आज भी नरेंद्र मोदी की तारीफ करती हैं. नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है. लेकिन जिस प्रकार से गिरिडीह लोकसभा के सांसद ने गिरिडीह क्षेत्र की अपेक्षा की है. यही कारण है कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. गिरिडीह की समस्या अगर नरेंद्र मोदी भी जानेंगे तो उनका दिल छल्ली हो जाएगा. क्योंकि पलायन कोलियारियों की स्थिति और डीवीसी की स्थिति काफी खराब है.


Copy