JHARKHAND POLITICS : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-‘लोकतंत्र की हत्या कर रहे कांग्रेस नेता’
रांची:भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान रांची सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की की घटना को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने इस घटना को "प्रायोजित" बताते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी बार-बार लोकतंत्र की मर्यादा को तोड़ने का काम कर रही है.
संजय सेठ ने कहा, “लोकतंत्र की हत्या करने का काम राहुल गांधी ने किया है. कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर और उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान किया है. आज कांग्रेस पार्टी की राजनीति केवल अराजकता फैलाने तक सीमित रह गई है.”
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस को पीएम मोदी से यह सीखना चाहिए कि संविधान का सम्मान कैसे किया जाता है. संजय सेठ ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की गरिमा को सर्वोपरि रखा है,जबकि कांग्रेस ने हर अवसर पर संविधान की अवहेलना की है.
रांची से विशाल की रिपोर्ट---