JHARKHAND POLITICS : भाजपा नेता रहे पूर्व DIG राजीव रंजन सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Edited By:  |
jharkhand politics jharkhand politics

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नेता रहे पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि विगत कुछ दिनों में पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भी भाजपा का दामन छोड़कर झामुमो का दामन थामा है.अब जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से काफी सक्रिय रहे राजीव रंजन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने इसकी जानकारी एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी है.उन्होंने कहा है कि मैं अपने कॉलेज के समय से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा रहा हूं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को प्रेरणाश्रोत मानते हुए उन्होंने भाजपा का दामन थामा था.लेकिन भाजपा के टिकट बंटवारे में परिवारवाद साफ झलकता है. इससे क्षुब्ध होकर वे भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैं.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--