झारखंड पुलिस मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक : DGP ने संवेदनशील जिलों में विशेष एहतियात बरतने का दिया निर्देश
रांची : दुर्गा पूजा समेत तमाम त्योहार के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई है. इस बैठक में तमाम जिलों के एसपी के अलावे सभी रेंज डीआईजी , आईजी और पुलिस मुख्यालय के तमाम वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक में त्योहारों को लेकर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई और सभी जिलों के एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. खासकर संवेदनशील जिलों में विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है और उन स्थानों को चिह्नित कर जहां पूर्व में किसी तरह की घटनाएं हुई है या हो सकती है उन स्थानों पर सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने को कहा गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी नजर रखने का दिशा निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि गृह सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को त्योहारों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की जानी है. ऐसे में आज की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.