JHARKHAND NEWS : रांची में सीसीएल द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान–2025 के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, लगाये गये 30 फलदार पौधे

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने सतर्कता जागरूकता अभियान–2025 के अंतर्गत 27 सितंबर,2025 को सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान,गांधीनगर,रांची में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन कंपनी की प्रमुख हरित पहल "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" के अंतर्गत किया गया.

कार्यक्रम में निलेंदु कुमार सिंह,अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीसीएल),पवन कुमार मिश्रा,निदेशक (वित्त), हर्ष नाथ मिश्र,निदेशक (मानव संसाधन),चंद्र शेखर तिवारी,निदेशक (तकनीकी/संचालन),तथा पंकज कुमार,मुख्य सतर्कता अधिकारी ने मिलकर पौधरोपण किया और हरित पर्यावरण की दिशा के संकल्प को दोहराया. इस दौरान बड़ी संख्या में सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सक्रिय सहभागिता दिखाई.

इस अवसर पर महिला सफाई कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही. "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" के तहत शनिवार को कुल 30 फलदार पौधों का रोपण किया गया,जो पर्यावरण संरक्षण,सतत विकास और भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरित विरासत के प्रतीक हैं.

यह कार्यक्रम सीसीएल द्वारा चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान–2025 का हिस्सा है,जो 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक विभिन्न जागरूकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है.

कंपनी द्वारा पहले भी इस अभियान के तहत कई जागरूकता गतिविधियाँ,संगोष्ठियाँ और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किएजाचुकेहैं.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट