JHARKHAND NEWS : रांची में झामुमो के महाधिवेशन को लेकर आयोजन सह स्वागत समिति की हुई बैठक

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : झामुमो का महाधिवेशन 14 और 15 अप्रैल को रांची के खेलगांव में होने जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजन सह स्वागत समिति की बैठक हुई.

बैठक में पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य,विनोद पांडेय,झारखंड के मंत्री चमरा लिंडा, मनोज पांडेय, अभिषेक प्रसाद, सांसद महुआ माजी, विधायक विकास मुंडा, नंदकिशोर मेहता, अशोक सिंह एवं मुस्ताक अहमद मौजूद हुए.

पार्टी की बैठक के बाद विनोद पांडे ने बताया कि महाधिवेशन की तैयारी को लेकर आयोजन सह स्वागत समिति की बैठक आहुत की गई थी. महाधिवेशन खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में संपन्न होना है. झारखंड के अलावे देश के अन्य राज्यों से भी पार्टी के प्रतिनिधि इस महाधिवेशन में शामिल होंगे. 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का जयंती है. इसलिए उस प्रांगण का नाम बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम से रखा गया है और जो स्मृति द्वार बनेगा उस द्वार का नाम स्व. जगरनाथ महतो द्वार रखा गया है. इस आयोजन को लेकर आज तैयारी समिति की बैठक थी. इस तैयारी समिति में 11 सदस्य हैं जो सभी रांची के हैं. इसमें मंत्री चमरा लिंडा भी शामिल हुए. जो भी प्रतिनिधि राज्य या राज्य के बाहर से आएंगे, उनके रहने के, उनके खाने व उनके स्वागत का कार्यक्रम अच्छे ढंग से सफल हो, उसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. राजनीतिक प्रस्ताव भी महाधिवेशन में आएंगे. कुछ संशोधन है. किसी का सलाह है तो पार्टी का संविधान है. पार्टी के प्रतिनिधियों के द्वारा संशोधन आता है. उसके लिए जो कमेटी बनी है. कमेटी की तरफ से भी कुछ संशोधन आता है. जो भी संशोधन आएगा उसको महाधिवेशन के दौरान रखा जाएगा और जो सुझाव प्रतिनिधियों का आएगा, उसके बाद निर्णय होगा.