JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन पर दिया जोर

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो शनिवार को गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने विधानसभा अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. परिसदन भवन में जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद स्पीकर ने समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया और पौधरोपण कर युवाओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के अनुपालन के लिए प्रोत्साहित किया.

इस मौके पर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक महीना के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उचित अनुपालन समेत हेलमेट के उपयोग, सिटबेल्ट आदि के संबंध में जानकारी दी जा रही है. साथ ही साथ एलईडी जागरूकता वैन के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि युवा समेत हरेक व्यक्ति जो बाइक, कार और बड़े वाहन चलाते हैं, उस समय सड़क सुरक्षा और यातायात संबंधी नियमों का उचित अनुपालन करें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सुनहरे व सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. वहीं इस मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने भी पौधरोपण किया और अन्य को भी पौधरोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के संबंध में बतलाया जा रहा है और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.

उपायुक्त ने प्रकृति संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत भी पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से बड़े पैमाने पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा अन्य सरकारी स्थानों पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है ताकि इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित कराया जा सके. इस दौरान उपायुक्त ने सभी से अनुरोध किया कि पर्यावरण संरक्षण से ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण के साथ एक बेहतर भविष्य प्रदान कर सकते हैं.