JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में रामनवमी में अमन चैन बनाए रखने को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : रामनवमी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर शनिवार को गिरिडीह पुलिस केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान जवानों को आपात स्थितियों से निपटने और भीड़ नियंत्रित करने का प्रशिक्षण भी दिया गया. आत्म सुरक्षा और दंगा नियंत्रण सहित अन्य सुरक्षा उपायों का अभ्यास किया गया.

गिरिडीह पुलिस ने रामनवमी के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर खासा तैयारी की है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों को तैयार रखा गया है. इस बाबत एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि जिले के सभी थानों और अनुमंडलों में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. साथ ही संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी टीमों को भी तैनात किया जाएगा.

मॉक ड्रिल के दौरान एसपी ने पुलिस जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाना है. उन्होंने निर्देश दिया कि अगर कहीं भी कोई अप्रिय घटना होती है, तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा और किसी भी अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.