JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में एग्रोटेक कृषि मेला का किया उद्घाटन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को एग्रोटेक कृषि मेला2025का उद्घाटन किया. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में यह मेला8फरवरी से10फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. मेले में कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न उत्पादों और तकनीकी नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए100से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी उपस्थित थी. उन्होंने मेले में कृषि और तकनीकी क्षेत्र में हो रहे विकास पर चर्चा की और किसानों के लिए नई संभावनाओं के बारे में जानकारी दी.

यह मेला किसानों को उन्नत तकनीकों, उत्पादों और कृषि संबंधित सेवाओं से अवगत कराएगा, जिससे कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि हो सकेगी.

रांची से विशाल की रिपोर्ट--