JHARKHAND NEWS : गुरुजी को भारत रत्न की मांग को लेकर नेमरा से रांची की 86 किलोमीटर की पदयात्रा का हुआ शुभारंभ

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रामगढ़ : झारखंड के दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग को लेकर शुक्रवार से राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वावधान में नेमरा से रांची तक पदयात्रा का शुभारंभ हुआ.

पदयात्रा के पहले दिन शुक्रवार को गुरूजी के पैतृक आवास नेमरा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर गुरूजी की भतीजी रेखा सोरेन ने उनके घर की पवित्र मिट्टी पदयात्रा हेतु प्रदान की. साथ ही उनके पैतृक घर में वृक्षारोपण भी किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव के नेतृत्व में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पदयात्रा का पहला दिन नेमरा से प्रारंभ होकर आज रात गोला में विश्राम स्थल पर सम्पन्न होगा. यह पदयात्रा 05, 06 और 07 सितम्बर तक और अंतिम दिन राजभवन, रांची पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के माध्यम से देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ज्ञापन सौंप कर गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग रखेंगे. इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उनके घर का पवित्र मिट्टी एवं ज्ञापन सौंपा जाएगा.