JHARKHAND NEWS : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने 'टैलेंट हंट: डांस एमिटी डांस' का किया आयोजन
Edited By:
|
Updated :25 Aug, 2025, 06:05 PM(IST)
रांची : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के विजन और मिशन को ध्यान में रखते हुए और इसके संस्थापक अध्यक्ष एवं कुलाधिपति, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के आशीर्वाद से सांस्कृतिक समिति, छात्र कल्याण विभाग द्वारा 25 अगस्त, 2025 को 'टैलेंट हंट: डांस एमिटी डांस' का आयोजन किया गया.
एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएँ दी.
विभिन्न विभागों के छात्रों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया. समूह नृत्य प्रतियोगिता की विजेता राइम एंड रिदम रहीं,जबकि एकल नृत्य प्रतियोगिता की विजेता शुभलक्ष्मीरहीं.