JHARKHAND NEWS : रांची में मोहर्रम को लेकर पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च
रांची:राजधानीरांची में मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. फ्लैग मार्च से लेकर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तक,हर मोर्चे पर रांची पुलिस सक्रिय नज़र आ रही है.
रांची में मोहर्रम से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च किया है. इस मार्च का नेतृत्व खुद सिटी एसपी कर रहे थे. उनके साथ कोतवाली डीएसपी,सिटी डीएसपी और कई थाना प्रभारी भी मौजूद थे. फ्लैग मार्च के ज़रिए शहरवासियों को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. मोहर्रम के मौके पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है.
रांची पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी शुरू कर दी है. अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
जुलूस के दौरान ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. अलग-अलग चौक-चौराहों पर भारी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--