JHARKHAND NEWS : रांची के खलारी में बंगाली समुदाय ने मनाया पोइला बोइशाख

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: पोइला बोइशाख हर साल 14 और 15 अप्रैल को मनाया जाता है. खलारी कोयलांचल क्षेत्र में भी बंगाली समुदाय के द्वारा पोइला बोइशाख हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बंगाली समुदाय के लोगों ने बचरा काली मंदिर में मां काली की पूजा अर्चना करने के साथ इसकी शुरुआत किया.

लोगों ने खलारी के पहाड़ी मंदिर,राम-जानकी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की. पोइला बोइशाख की शुरुआत593सीई से शुरू हुई है.यह त्योहार बंगाली समुदाय के लिए नववर्ष का प्रतीक है जिसका काफी महत्व है. पोइला बोइशाख के बाद ही बंगाली समुदाय के बीच शुभ कार्य की शुरुआत की जाती है.

इस अवसर पर बंगाली परिवार के परिमल पात्रा ने बताया कि पोईला बैशाख बंगाली समुदाय के लिए बड़ा पर्व के समान है. बचरा काली मंदिर में मां काली की पूजा अर्चना करने के दौरान सभी की सुख-समृद्धि और क्षेत्र की उन्नति के लिए मां काली से अराधना की.