JHARKHAND NEWS : अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने मनाया अपने फाउंडर प्रेसिडेंट का जन्मदिन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने अपने फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. अशोक के. चौहान का जन्मदिन 24 अक्टूबर 2025 को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया.

अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के वाइस चांसलर डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “आपका दूरदर्शी नेतृत्व और अमिटी को वैश्विक उत्कृष्टता का केंद्र बनाने तथा शिक्षा,नवाचार और मूल्यों के माध्यम से भारत को एक ज्ञान महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का आपका प्रेरणादायक मिशन हम सभी के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत है.”

“हम आपके दीर्घायु,उत्तम स्वास्थ्य और असीम खुशियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ और प्रार्थनाएँ करते हैं.कृपया हमें सदैव और सदा के लिए आशीर्वाद देते रहें,”अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के रजिस्ट्रार प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा.

इस अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC)के सहायक निदेशक डॉ. निशांत मणि,प्रबंधन और संबद्ध कार्यक्रमों के डीन डॉ. अभिषेक त्रिपाठी,संस्थान प्रमुख,विभागाध्यक्ष,संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि फाउंडर डे के अवसर पर अमिटी का माहव्यापी “संगठन” — इंटर अमिटी संस्थानों का खेल महोत्सव — संपन्न हुआ. संगठन के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन जैसे इनडोर खेलों के साथ-साथ रस्साकशी, क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे आउटडोर खेलों काआयोजनकियागया.