JHARKHAND NEWS : रामगढ़ में NTPC मजदूर यूनियन(एटक) ने मजदूरों के हित के लिए PVUNL महाप्रबंधक को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रामगढ़ : जिले के एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) पीवीयूएनएल शाखा पतरातू द्वारा विस्थापित प्रभावित एवं स्थानीय युवाओं के स्थाई रोजगार (नियोजन) के सवाल एवं मजदूरों की समस्याओं को लेकर पीवीयूएनएल प्रबंधन को 9 सूत्री मांग पत्र महाप्रबंधक पतरातु को सौंपा.

एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) पीवीयूएनएल शाखा सचिव सह भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के पतरातू अंचल मंत्री कामरेड मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में लोगों ने बाइक रैली निकाली. यूनियन कार्यालय से बाइक रैली करते नारे लगाते हुए कटिया चौक, लेबर गेट होते हुए पी वी यू एन एल मेन गेट पहुंचे. एनटीपीसी मजदूर यूनियन के साथियों के द्वारा एनटीपीसी मैनेजमेंट( प्रबंधन)के खिलाफ नारे लगाए एवं ज्ञापन में विस्थापित -प्रभावित स्थानीय युवाओं को पीवीयूएनएल के स्थाई कार्यों (नियोजन ) ,यूपीएल मैनपॉवर में रखा जाए और मजदूरों से 12 घंटा काम लेना बंद करो, मजदूरों को समय पर उनका वेतन दो ,प्लांट में कार्य कर रहे सभी मजदूरों को ईएसआई कार्ड ,पेमेंट स्लिप, पीएफ कटौती पर्ची ,पंच कार्ड आदि निर्गत करो मासिक वेतन महीने के 1 से 10 तारीख के बीच बैंक खाता में भुगतान करो, प्लांट परिषद में मजदूरों के लिए विश्राम गृह,शौचालय ,पेयजल, कैंटीन ,मोटरसाइकिल पार्किंग का निर्माण करो एवं मजदूरों से आचरण प्रमाण पत्र लेना बंद करो सहित मांगे शामिल है.