JHARKHAND NEWS : गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने महिला डिग्री कॉलेज का किया उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गढ़वा : शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने गढ़वा जिले को बड़ी सौगात दी है. झारखंड के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शहर के सुखबाना गांव में महिलाओं के लिए बना चार मंजिला महिला डिग्री कॉलेज का विधिवत उद्घाटन किया. मंत्री ने डिग्री कॉलेज पहुंचने पर सबसे पहले फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया.

गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व 12 करोड़ की लागत से इस डिग्री कॉलेज का शिलान्यास मंत्री ने किया था. तीन वर्ष के बाद आज इसका उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ये सरकार सौगात देने वाली सरकार है. 1991 में गढ़वा जिला की स्थापना हुई. लेकिन तब से लेकर अभी तक शिक्षा की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया और आज यहां पर बेटियों को सुरक्षित शिक्षा देने के लिए महिला डिग्री कॉलेज की सौगात दी गई है.