JHARKHAND NEWS : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गिरिडीह में सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा
Edited By:
|
Updated :16 May, 2025, 05:15 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पूरे गर्व और सम्मान के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा झंडा मैदान से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए बड़ा चौक पर संपन्न हुई.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एवं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक मंजू कुमारी, भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय, जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे समेत कई लोग मौजूद रहे.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने आतंकवाद के खिलाफ और पाकिस्तान की सेना पर जिस प्रकार से करारा प्रहार किया है, वह सराहनीय और प्रेरणादायक है. यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है.”