JHARKHAND NEWS : बुंडू के साउथ प्वाइंट स्कूल की छात्रायें राष्ट्रीय योगासन के लिए किया क्वालिफाई, प्राचार्य ने दी शुभकामनायें
रांची : बुंडू के गुरुनानक स्कूल सभागार में सीबीएसई क्लस्टर ईस्ट जोन योगासन प्रतियोगिता में बुंडू के साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. छात्राओं ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की टीमों को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
अंडर-17 वर्ग की साउथ प्वाइंट की छात्राएँ श्रेया दाँ, रिम्मी राजकुमारी, भूमिका महतो, प्रियांशी साहू और मयूरी चेल ने अपने योग कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. सिंगल इवेंट आर्टिस्टिक में भूमिका महतो और रिदमिक में श्रेया दाँ का चयन भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. राष्ट्रीय मुकाबले महाराष्ट्र के ध्रुव ग्लोबल स्कूल में 2 से 5 अक्टूबर तक होंगे. अपने विद्यालय की टीम के सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहुंचने पर साउथ प्वाइंट के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने पहले ही प्रयास में नेशनल में क्वालीफाई करने पर टीम को बधाई देते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी है.