JHARKHAND NEWS : मंत्री बनने के बाद पहली बार सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे गिरिडीह, लोगों ने किया भव्य स्वागत

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : झारखंड के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शनिवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आगमन को लेकर लोग काफी उत्साहित नज़र आए इस दौरान उनका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया.

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के गिरिडीह पहुंचने पर समर्थकों एवं लोगों ने उन्हें बुके देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान उनके स्वागत के लिए ढोल, माला और मिठाई भी लाया गया और लोगों ने मंत्री जी को मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा कराया. इस मौके पर मौजूद सभी झामुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू जिंदाबाद के नारे भी लगाए. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह में जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इसके बाद मुफस्सिल थाना के समीप,कोलडीहा और बड़ा चौक पर भी लोगों ने उनका स्वागत किया. वहीं बड़ा चौक पहुंच कर मंत्री ने हनुमान मंदिर में माथा टेका. वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी. लोग पटाखा फोड़कर जश्न मनाया.

वहीं इस दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया है उस भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. राज्य को एक बेहतर मुकाम पर पहुँचाने का काम करूंगा. जीत के खाते में आने वाला एक वोट जिससे मैं जीता वो उस विकास की राजनीति पर मोहर थी और मैं ये मानता हूं कि विकास की राजनीति स्थायी है. बाकी जितना धुर्वीकरण और सांप्रदायिक राजनीतिक है इसको बहुत बड़ी चोट पड़ेगी आने वाले समय में.