JHARKHAND NEWS : RKDF विश्वविद्यालय रांची कैंपस में उत्साह के साथ मनाया गया विज्ञान दिवस
रांची:आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस चटर्जी ने की. विज्ञान दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रोफेसर एसचटर्जी ने विद्यार्थियों को विज्ञान के नवाचार एवं नये तकनीकी व व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अमित कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान के बिना हम विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं कर सकते. विज्ञान दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. कुमारी ममता ने विद्यार्थियों को विज्ञान की महत्ता एवं डॉ. सीबी रमण द्वारा भौतिकी के क्षेत्र में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में दीपशिखा सुधांशु, मॉडल प्रस्तुति में अंकित ग्रुप एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में युवराज प्रजापति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी एवं विभिन्न विषयों के विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक खुशबू कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन रितु कुमारी ने किया.