JHARKHAND NEWS : बारिश के मौसम को लेकर मोंगिया स्कूल में डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने किया रेनकोट का वितरण
गिरिडीह : मोंगिया स्कूल की ओर से बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मोंगिया स्कूल के शिक्षकों एवं पत्रकारों के बीच रेनकोट (बरसाती) का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, स्कूल के डायरेक्टर सन्नी शर्मा, प्रिंसिपल पुनीत कौर एवं आदिल सिद्दीकी विशेष रूप से उपस्थित थे.
रेनकोट वितरण कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर डॉ. मोंगिया ने कहा कि मानसून के मौसम में शिक्षकों को विद्यालय आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए यह एक छोटा सा प्रयास है. मोंगिया स्टील के चेयरमेन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकारिकता करना काफी कठिन काम है. धूप, बरसात, ठंड हर मौसम में दिन रात काम करना पड़ता है. ऐसे में हर मौसम में पत्रकारों को खुद को सुरक्षित रखना भी जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए मोंगिया स्कूल की ओर से पत्रकारों को एक छोटी सी भेंट दी जा रही है. इस पहल को सभी ने सराहा और मोंगिया स्कूल की सामाजिक जिम्मेदारी की भावना की प्रशंसा की. स्कूल प्रशासन ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.