JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में धूमधाम से मनाया जा रहा महाशिवरात्रि पर्व

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : जिले में महाशिवरात्रि पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. शिवरात्रि को लेकर शहर से गांव तक का माहौल शिवमय है. वहीं सभी शिवालयों में आकर्षक साज सज्जा भी की गई है.

शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में बुधवार को दिनभर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शहर से सटे दु:खहरणधाम, पचंबा नर्वदाधाम, बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, अरगाघाट शिव मंदिर, मकतपुर पंच मंदिर, कचहरी रोड स्थित शिव-हनुमान मंदिर, कोलयरी स्थित बनियाडीह शिव मंदिर, सिहोडीह स्थित कालिका कुंज शिव मंदिर, पटेलनगर के पूर्ण कामेश्वर शिव मंदिर, सार्वजनिक माँ दुर्गा शक्ति मंदिर सिहोडीह, कृष्णा नगर शिव मंदिर, अलकापुरी शिवालय, लखारी शिव मन्दिर, पुराना जेल परिसर, झारखंडी मंदिर, हरिहर धाम सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. हर ओर ॐ नम: शिवाय, बोलबम, हर हर महादेव के जयघोष से माहौल पूरी तरह से भक्ति और आस्था में लीन है. शाम के वक्त विभिन्न शिव मंदिरों से भगवान शिव की भव्य बारात निकाले जाने की भी तैयारी की गयी है. इधर शिवालयों में उमड़ी भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस नज़र आई. अत्याधिक भीड़ भाड़ होने वाले शिव मंदिरों में पुरुष और महिला जवानों की तैनाती की गयी थी.