JHARKHAND NEWS : धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे ‘अंडा’ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने की उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान का कुख्यात गुर्गा अदनान उर्फ अंडा पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. अदालत के आदेश पर शनिवार को भूली थाना क्षेत्र स्थित वासेपुर में अदनान उर्फ अंडा की संपत्ति पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई.

जानकारी के अनुसार न्यायालय से निर्गत आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस की भारी फोर्स तैनात कर यह कार्रवाई की जा रही है. भूली पुलिस सुबह से कुर्की की कार्रवाई कर रही है. वहीं थाना प्रभारी अभिनय कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद कार्रवाई की जा रही है. हालांकि पहले से घर से सामान को खाली कर दिया गया था. फिर भी जो सामान बरामद हुआ है उसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अदनान उर्फ अंडा लंबे समय से प्रिंस खान के लिए रंगदारी का पैसा वसूला करता था. इसके खिलाफ दर्ज कई मामलों में न्यायालय से कुर्की-जब्ती का आदेश पारित किया गया था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक,इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है. भूली थाना क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया जारी है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--