JHARKHAND NEWS : धनबाद में लोहार विकास मंच द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह, समाज के लोग एक दूसरे को अबीर लगा कर दिखाई एकजुटता
धनबाद : निरसा/चिरकुंडा ब्रांच द्वारा धनबाद में भव्य पारिवारिक सह होली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के अध्यक्ष लखी शर्मा ने किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द धनबाद लोहार विकास मंच द्वारा महाअधिवेशन होने जा रहा है जिसमें समाज के लोगों की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कहा कि समाज एकजुट रहे यह बहुत जरूरी है. समाज में शिक्षा और रोजगार की कमी है, हम सबको मिलकर इसे दूर करना है. उन्होंने आगे कहा कि मंच के बैनर तले कन्या विवाह का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में आए गोपाल शर्मा और कुंदन विश्वकर्मा ने कहा कि समाज एकजुट हो रहा है यह बहुत बड़ी बात है, आसनसोल से आए डॉ. प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि होली मिलन समारोह में आए समाज के लोगों का मैं धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए समय निकाला. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय शर्मा, राजेश शर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, संजय शर्मा, विवेक विश्वकर्मा, दयामय कर्मकार, विजय विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा आदि ने अपना योगदान दिया.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---