JHARKHAND NEWS : CCL CMD ने किया पिपरवार कोयला खदान का निरीक्षण, कोयला खदान विस्तारीकरण को लेकर दिये निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह ने खलारी कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरवार क्षेत्र के कोयला खदान का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान पिपरवार क्षेत्र के अशोक ओपन कास्ट परियोजना के खदान परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने कोयला खदान के विस्तारीकरण में आ रही विभिन्न तरह की जमीन संबंधीसमस्याओं को लेकर भी खदान स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द कोयला खदान विस्तारीकरण करने को लेकर दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अशोक परियोजना कोयला खदान के साथ-साथ सैनिक माइनिंग पैच, पीएलआर पैच, बिजैन पैच, सीएचपी परियोजना का निरीक्षण किया. कोयला खदान का निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोयला खदान का विस्तारीकरण करने, कोयला उत्पादन और डिस्पैच बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश दिए.

सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पिपरवार क्षेत्र की अशोका वेस्ट परियोजना वर्ष 2025 में शुरू होगी. इसको लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीसीएल इस वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करेगी. इसमें सीसीएल का पिपरवार क्षेत्र अपने गौरवशाली इतिहास को दुहराते हुए अपने 6 मिलियन टन के कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 10 मिलियन टन कोयला का उत्पादन करेगी. इस मौके पर पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार, अशोका परियोजना पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह, मैनेजर एसके सिंह, स्टाफ ऑफिसर सिविल बिपिन बिहारी, स्टाफ ऑफिसर सर्व जगदीश मंडल स्टाफ ऑफिसर भूमि एवं राजस्व मोहनलाल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.