JHARKHAND NEWS : अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ लोगों ने थाना का किया घेराव प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
DHANBAD : कोयलांचल में एक बार फिर अवैध कोयला कारोबार रफ्तार पकड़ लिया है, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध कोयला माइंस तस्कर खोल ब्लास्टिंग कर लोगो के घरों को नुकसान पहुचाने से परहेज नहीं कर रहे है। वही पुलिस,प्रशासन, बीसीसीएल और सीआईएसएफ की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से लोगों मे भारी गुस्सा है।दो दिन पहले अंगारपथरा ओपी में लोगो का गुस्सा अवैध कोयला माइंस संचालन को लेकर फूटा था, अब कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद के ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है। सड़क पर इसके विरोध में उत्तर गये हैं, कोयला माफियाओं के खिलाफ में अब आम लोग सामने आकर विरोध कर रहे है।
कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद,चैतूडीह, केलूडीह में अवेध कोयला माइंस संचालित है, थाना परिसर पहुँचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की,सैकड़ो की संख्या में आये महिला पुरुषों का कहना था कि जिस तरह से अवैध कोयला खनन किया जा रहा है। इससे तो यह साफ जाहिर हो रहा है कि असुरक्षित खनन होना और भूधसान की समस्या ग्रामीणोंको कभी भी झेलना पड़ सकता है, साथ ही हम ग्रामीणों की जान माल की सुरक्षा भी पूरी तरह खतरे में है इसलिए यह अवैध खनन बंद किया जाय।
बताया जा रहा है कि अवैध कोयला माइंस वशिष्ठ चौहान नाम के कोयला तस्कर कर रहे हैं, पहले भी अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। वही थाना में अवैध कोयला तस्करी करने को लेकर कई मामले दर्ज है, बावजूद पुलिस कोयला तस्कर पर कार्रवाई न कर अवैध माइंस चलाने में मददगार बनी हुई है।घण्टो हंगामे के बाद कतरास थाना प्रभारी के आश्वाशन के बाद लोगों का गुस्सा शान्त हुआ, थाना प्रभारी ने यह आश्वासन दिया है कि अवैध कोयला खनन किसी भी कीमत में नही चलने दिया जाएगा।