JHARKHAND NEWS : गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 476 लाभुकों को दिया स्वीकृति पत्र

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गढ़वा : जिला समाहरणालय में महिला समाज कल्याण विभाग के तहत 476 महिलाओं के बीच मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने लाभुकों को 30-30 हजार रुपये का स्वीकृति पत्र दिया.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने समाहरणालय में शुक्रवार को डीसी, एसपी और डीडीसी के साथ संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर मंत्री ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाभान्वित 476 महिलाओं के बीच तीस तीस हजार रूपए का स्वीकृति पत्र दिया. इसके बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गोद भराई एवं अन्नप्रासन कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज हमने महिलाओं के बीच इसका लाभ दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं को केंद्रित कर बहुत सारी योजनाएं चला रहे हैं. आज इसी योजना के तहत जिले में आवंटन आई सभी राशि लाभुकों को दी जाएगी.