JHARKHAND NEWS : बेरमो में माइंसों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु CISF एवं CCL अधिकारियों की हुई बैठक
बेरमो : सीसीएल के ढोरी एरिया के माइंसों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम रंजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सीआईएसएफ व सीसीएल अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सीआईएसएफ व सीसीएल की ओर से कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रुप से किये जा रहे कोयला छापेमारी, क्यूआरटी की नियमित रूप से गश्ती, महिला बल सदस्यों द्वारा किये जाने वाली गश्ती, ड्रोन से एरिया की निगरानी, इकाई के आसूचना अनुभाग से प्राप्त इनपुट तथा चेकपोस्ट व कांटाघर पर तैनात बल सदस्यों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.
सीआईएसएफ द्वारा नियमित रूप से किये गये कोयला छापेमारी के दौरान जब्त किये गये कोयला व स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किये गये मोटरसाइकिल की जानकारी दी गयी. माइंस की सुरक्षा व्यवस्था का आधुनिकीकरण के तौर पर वर्तमान में उपलब्ध सीसीटीवी, वाहन ट्रेकिंग प्रणाली के अलावा अन्य आधुनिक उपकरण जैसे आरएफआईडी, एएनपीआर सॉफ्टवेयर यथाशीघ्र स्थापित किये जाने की जानकारी साझा की गयी. साथ ही माइंस एरिया के स्टोर, कांटाघर पर पर्याप्त रोशनी व अतिसंवेदनशील जगहों पर उच्च गुणवत्ता की सीसीटीवी स्थापित करने पर भी सहमति बनी. सीसीएल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों द्वारा सीआईएसएफ को सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने व कोयला ट्रांसपोर्टिग के कार्य को निर्वाध रूप से क्रिन्यावित किये जाने में आने वाली बाधाओं को यथाशीघ्र दूर करने पर चर्चा की गयी. सीसीएल प्रबंधन ने सीआईएसएफ के अधिकारियों व जवानों द्वारा कोल इंडिया के कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में दिये जा रहे योगदान की सराहना की गयी और कोयला चोरी की रोकथाम में किये जा रहे कार्य को निरंतर जारी रखने की बात कही गयी. बैठक में स्थानीय पुलिस, सीसीएल सुरक्षा गार्ड द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई किये जाने पर चर्चा हुई तथा इस प्रकार की बैठक आगे भी किये जाने पर सहमति बनी. क्यूआरटी द्वारा सघन एवं विस्तारित रूप से सीआईएसएफ, सीसीएल, स्थानीय पुलिस के द्वारा रेड करने हेतु एवं प्राथमिकता के आधार पर अवैध माइनिंग को डोजरिंग करने की जानकारी साझा की गयी. मौके पर ढोरी महाप्रबंधक ढ़ोरी रंजय कुमार सिन्हा, एएडीओसीएम पीओ राजीव कुमार सिंह, सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक सुमंत सिंह, वरिष्ठ कमांडेंट शशि रंजन, महाप्रबंधक सुरक्षा मेजर मनीष, सहायक कमांडेंट पटेल कार्तिक शरद, अक्षय नायर, केवी अनंथा श्रीधर, एरिया सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, अमलो, कल्याणी, खासमहल, कारो के अधिकारी मौजूद थे.
बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट--