JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार से भारत आदिवासी पार्टी, झारखण्ड का शिष्टमंडल ने की भेंट
Edited By:
|
Updated :27 Feb, 2025, 08:18 PM(IST)
रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को भारत आदिवासी पार्टी, झारखण्ड प्रदेश का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा के नेतृत्व में राजभवन में भेंट की तथा एक ज्ञापन समर्पित किया. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पंचायत उपबन्ध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम 1996 प्रोविजन ऑफ द पंचायत (एक्सटेन्शन टू शिड्यूल एरिया) एक्ट-1996 हू-ब-हू लागू करने एवं आदिवासियों की व्यापक रूप से गैर कानूनी ढंग से हड़पी जा रही जमीन पर रोक लगाने हेतु राज्यपाल महोदय से पहल करने का आग्रह किया.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--