JHARKHAND NEWS : बेरमो में गोलगप्पे की थीम पर बना मां सरस्वती का पूजा पंडाल, निगाहें देखकर हटती ही नहीं

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

बेरमो : विद्या व बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की पूजा माघ शुक्ल पंचमी यानि 3 फरवरी 2025 को होगी. सरस्वती पूजा छात्रों की एक महत्वपूर्ण पूजा है. विद्यार्थी मां सरस्वती की आराधना कर ज्ञान मांगते हैं. माँ की पूजा के लिए लोग एक से बढ़कर एक पंडाल श्रद्धा से बनाते हैं. ऐसा ही एक अनोखा और हैरत करने वाला पंडाल बेरमो के रेलवे क्वार्टर में देखने को मिला है.

बेरमो के रेलवे क्वार्टर में बना पूजा पंडाल गोलगप्पे यानि पानी पूरी या फिर फुचके से बना है. जी हां वहीं गोलगप्पे जिसे खाने से मजा आ जाता है. महिलाओं की तो ये पसंदीदा रेसिपी हैं. इसकी गली-मुहल्ले एवं गांव से लेकर शहर तक खूब बिक्री होती है. गोलगप्पे का अपना ही इतिहास और स्वाद समेटे हुए है. जिस पर जितना लिखा जाए तो कम ही होगा. आप मां सरस्वती की पूजा पंडाल को तस्वीरों में देख सकते हैं कि ये कैसी कारीगरी से पंडाल में फूचके के साथ की गई है और किस कदर करीने से गोलगप्पे को लगाया गया है. इसकी जितनी भी दाद दी जाए तो कम है. पंडाल को ऐसी शक्ल देने वाले शख्स को भी सलाम करनी होगी, जिन्होंने ऐसी सोच पैदा की और गोलगप्पे को ही पंडाल में उतार दिया. एक बार जो भी बेरमो आये, तो इस पूजा पंडाल को जरुर देखिये.

बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट--