JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व
गिरिडीह : सिख समाज के लोगों ने गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारा मैदान परिसर में सोमवार देर शाम लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. सिख समाज के लोगों ने भंगड़ा-गिद्दा से समां बांध दिया. ढोल पर गिद्धा नृत्य किया गया व पंजाबी गीत गाए.
गिरिडीह प्रधान गुरुद्वारा के मुख्य प्रधान सेवक गुणवंत सिंह मोंगिया ने सबसे पहले लोहड़ी जलाई. इसके बाद आग के चारों ओर घूम कर सभी के सुख-समृद्धि की कामना की. गुरु कृपा सेवा सोसायटी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सिख समाज के लोगों ने आग में तिल, गजक, रेबड़ी, फूला, मंगूफली आदि डाले. लोहड़ी पर्व को लेकर नवदंपतियों में काफी उत्साह था. वहीं जिन परिवारों में बच्चों का जन्म हुआ उन्होंने भी खूब खुशियां मनाईं. लोगों ने सुंदरिए-मुंदिरए तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो गीत पर जमकर झूमे. बच्चों, युवा व बड़ों ने भंगड़ा-गिद्दा, ग्रुप डांस, पंजाबी सांग आदि प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में न्यू कपल, न्यू बेबी बोर्न व समाज के बुजूर्गो को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सिख समाज के लोगों ने लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरु कृपा सेवा सोसायटी के प्रधान कुशल सलूजा, सचिव प्रिंस सलूजा की भूमिका सराहनीय रही.