JHARKHAND NEWS : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंची देवघर के रामपुर गांव, मोंथा चक्रवात तूफान से नष्ट हुए फसलों का लिया जायजा

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

देवघर : चक्रवाती तूफान मोंथा ने झारखण्ड के किसानों की कमर तोड़ दी है. खेतों में लगे धान की फसल को मोंथा ने काफी हद तक बर्वाद कर दिया है. झारखण्ड सरकार भी किसानों के नुकसान हुए फसलों के मुआवजे के लिए गम्भीर दिख रही है. इसी क्रम में झारखण्ड के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को देवघर जिला के सारवां प्रखंड अंतर्गत रामपुर जियाखाड़ा गांव पहुंचकर वहां के किसानों के नुकसान हुए फसलों का जायजा लिया.

इस दौरान मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी,इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी सहित विभागीय कई कर्मी मौजूद थे. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों से बातचीत करते हुए उन्हें फसलों के नुकसान की जानकारी भी ली.

पत्रकारों से बात करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है. राज्य के किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. मुझे जो जानकारी मिली उसके अनुसार 20-25% नुकसान की बात कही गई थी.किंतु जब मैं सामने से देखी तो लगा नुकसान ज्यादा है. लगभग 40% फसल नष्ट हो चुका है. आने वाले तीन-चार दिनों में आकलन और ज्यादा भी हो सकता है.

यह एक प्राकृतिक आपदा है. इसमें न किसी का नियंत्रण है,न सरकार का. सरकार के तरफ से जो उचित मुआवजा है निश्चित रूप से इसका प्रावधान किया गया है. एक बिरसा फसल बीमा योजना के रूप में और दूसरा आपदा प्रबंधन विभाग से भी किया गया है. जिन किसान का बिरसा बीमा योजना में रजिस्टर्ड हो गया है,उन्हें मुआवजा उस तौर पर मिलेगा और वे आपदा प्रबंधन से भी मुआवजा ले सकते हैं.

इसकी जिम्मेदारी सभी अंचल कार्यालय को दी गई है ताकि वे पंचायत सचिवों की टीम बनाकर सर्वे कर तीन-चार दिनों में रिपोर्ट जमा करें. आपदा प्रबंधन के तरफ से 3000 प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की बात है और बिरसा फसल योजना के तहत एजेंसी आकलन कर रिपोर्ट जमा करेगी और मुवाबजा तय किया जाएगा. वर्तमान में देवघर जिला में लगभग 75% किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और जो बचे हैं,उनके लिए भी सरकार गंभीर है और वह भी रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लें. इस दौरान मौके पर विभागीय अधिकारियों के अलावे कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकुंद दास,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. उदय प्रकाश,प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय,दिवाकर पासवान,दिनेश मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--