JHARKHAND NEWS : बाघमारा स्थित रामराज मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव में साध्वी सरस्वती जी ने किया प्रवचन
बाघमारा : चिटाहीधाम स्थित श्री श्री रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव पर नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसमें कई तरह के आध्यात्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किये गए हैं. कार्यक्रम के चौथे दिन संघ्या में विश्वविख्यात प्रवचनकर्ता साध्वी सरस्वती दीदी के प्रवचन की प्रस्तुति की गई.
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद ढुलु महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी एवं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने साध्वी सरस्वती जी से आशीर्वाद लेते हुए उन्हें रामराज मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया.
अपने प्रवचन के दौरान साध्वी सरस्वती जी ने भारत देश की अखंडता बरकरार रखने पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए उपस्थित श्रोताओं को कई संदेश दिए. अपनी कट्टरवादी विचारधारा के लिए प्रसिद्ध साध्वी सरस्वती जी ने सनातन धर्म पर भी कई बातें कही. साथ ही इस दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी की कथा का भी व्याख्यान किया.
महायज्ञ के पांचवें दिन आज संध्या सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास का आगमन चिटाहीधाम में होना है. इसको लेकर भी इलाके में कविता प्रेमियों में खासा उत्साह है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---