JHARKHAND NEWS : रांची पुलिस ने डोरंडा मजार पर चढ़ाई चादर, उर्स मेला के मौके पर मांगी अमन-चैन की दुआ

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: राजधानी रांची में डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार पर सोमवार को उर्स मेला के आखिरी दिन रांची पुलिस की ओर से चादरपोशी की गई. इस मौके पर भाव-भक्ति और भाईचारे का नज़ारा देखने को मिला. पुलिस लाइन से लेकर दरगाह तक चादर यात्रा निकाली गई. इसमें वरीय पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए.

रांची पुलिस लाइन परिसर से एक भव्य चादर यात्रा निकाली गई,जो डोरंडा स्थित रिसालदार शाह बाबा के मजार तक पहुँची. ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे सिटी एसपी,ग्रामीण एसपी,पुलिस उप-महानिरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवानों ने दरगाह में चादर चढ़ाई. चादरपोशी के बाद मजार परिसर में मजार कमेटी की ओर से पुलिस अधिकारियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया.

इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और रांची पुलिस इस विरासत को आगे बढ़ा रही है. हर साल हमलोग बाबा की दरगाह पर चादरपोशी करते हैं. रांची की शांति,सुरक्षा और भाईचारे के लिए दुआ माँगी जाती है. यह परंपरा हमारे लिए गौरव की बात है. उर्स मेला के तहत दरगाह परिसर में कव्वाली का भी मुकाबला आयोजित किया गया है. हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा की मजार पर पहुंचकर मुराद माँगते हैं. उर्स मेला के आखिरी दिन सोमवार को सभी धर्म और वर्ग के लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे और चादरपोशी की. हर साल की तरह इस साल भी उर्स मेला सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी से माहौल और भी भक्तिमय हो गया है. "हम आभारी हैं रांची पुलिस के,जो हर साल परंपरा को निभाते हुए दरगाह में चादर चढ़ाते हैं और अमन-चैन की दुआ करते हैं."

डोरंडा मजार पर उर्स मेला के मौके पर चादरपोशी के साथ एकता,भाईचारा और अमन का खूबसूरत संदेश दिया गया. रांची पुलिस की यह पहल ना सिर्फ परंपरा का निर्वाह है,बल्कि सामाजिक सौहार्द का प्रतीक भी..

रांची से नैयर की रिपोर्ट--