JHARKHAND NEWS : झारखंड गठन की 25वीं वर्षगांठ को लेकर गिरिडीह में जिला प्रशासन की ओर से साइक्लोथॉन का हुआ आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस समारोह के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से एक भव्य साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. साइक्लोथॉन की शुरुआत गिरिडीह के झंडा मैदान से शुरू होकर पर्यटन स्थल खंडोली तक निकाली गई.

रैली की अगुवाई डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार ने की. इस मौके पर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते,डीएसओ गुलाम समदानी,बीडीओ गणेश रजक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे. साइक्लोथॉन में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. युवा प्रतिभागियों ने झारखंड की गौरवगाथा और हरित पर्यावरण के संदेश के साथ पूरे जोश और उत्साह के साथ साइकिल यात्रा पूरी की.

डीसी यादव ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य,पर्यावरण और पर्यटन के प्रति जागरूक करना है. वहीं एसपी डॉ बिमल कुमार ने युवाओं से नशा से दूर रहकर ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का आह्वान किया. झंडा मैदान से खंडोली तक पूरे मार्ग में लोगों ने रैली का स्वागत किया और झारखंड दिवस की शुभकामनाएं दी. शहर में सुबह से ही स्थापना दिवस को लेकर उल्लास का माहौल बना रहा.