JHARKHAND NEWS : रांची के बुंडू में कुल 15 एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को किया गया नष्ट

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के बुंडू, दशम फॉल, राहे सोनाहातू एवं तमाड़ थाना क्षेत्रों में सोमवार को लगभग 15 एकड़ में लगी पोस्ते की खेती का विनिष्टीकरण किया गया.

बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त अभियान वरीय पुलिस अधिक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देश पर किया गया. सोमवार को चले इस अभियान में बुंडू के एदलहातु एवं बड़कोलमा के जंगली क्षेत्र में लगभग पांच एकड़, दशम फॉल थाना क्षेत्र के नवाडीह के जंगली क्षेत्र में राहे थाना क्षेत्र के कुकरुडीह एवं ईडिसिरिंग के जंगली क्षेत्र में तमाड़ थाना क्षेत्र के ईचाडीह के जंगली क्षेत्र में और सोनाहातू थाना क्षेत्र में लगे पोस्ते की खेती का विनिष्टीकरण किया गया.