JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप पर 17 साल बाद आदिम जनजाति वर्ग के युवा को मिला न्याय, अनुकंपा में मिली नौकरी

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हस्तक्षेप पर17वर्ष के संघर्ष के बाद आखिरकार लातेहार निवासी आदिम जनजाति के युवा सुनील ब्रिजिया को उसका हक-अधिकार मिल गया. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उसे अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिल गई. इस संबंध में मुख्यमंत्री को सूचित करते हुए उपायुक्त लातेहार ने बताया कि उक्त मामले में अनुकंपा समिति के निर्णय के आधार पर सुनील ब्रिजिया को नियुक्त करते हुए योगदान की तिथि से पदस्थापित किया गया है.

यह है मामला

मुख्यमंत्री को जानकारी मिली थी कि लातेहार के हेनार गांव निवासी सुनील ब्रिजिया के पिता रामदास बृजिया सरकारी शिक्षक थे. वर्ष2007में उनकी मृत्यु हो गई थी. सरकारी प्रावधान के तहत अनुकंपा के आधार पर उन्हें सरकारी नौकरी दी जानी थी. लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली थी.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--